Today is a historic day in India as the Indian men's hockey team has given India a medal in the Olympics after 41 years. The Indian team won the bronze medal for India by defeating Germany 5-4 in the match held on Thursday morning. After the match, India captain Manpreet Singh and team had a Virtual Press Conference.
भारत में एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद भारत को ओलिंपिक में पदक दिलाया है। भारतीय टीम ने गुरुवार सुबह हुए मुकाबले में जर्मनी की टीम को 5-4 से हरा कर भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया है। मैच के बाद भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ऐतिहासिक हॉकी कांस्य कोविड योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित किया। मैच के बाद भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह और टीम ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की।
#TokyoOlympics2021 #ManpreetSingh #IndianHockeyTeam